बिहपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे मिली कॉलेज छात्रा की लाश
महेशखूंट के गोविंदपुर की थ्ी रहनेवालीपढ़ाई के लिए औलियाबाद स्थित मौसा के घर पर रहती थीनवगछिया मदन अहिल्या कॉलेज में आइएससी में करती थी पढ़ाईप्रतिनिधि, बिहपुरबिहपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन से पहले ही सोमवार सुबह एक युवती की लाश रेल पटरी के किनारे मिली. लाश मिलने की जानकारी पर बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद […]
महेशखूंट के गोविंदपुर की थ्ी रहनेवालीपढ़ाई के लिए औलियाबाद स्थित मौसा के घर पर रहती थीनवगछिया मदन अहिल्या कॉलेज में आइएससी में करती थी पढ़ाईप्रतिनिधि, बिहपुरबिहपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन से पहले ही सोमवार सुबह एक युवती की लाश रेल पटरी के किनारे मिली. लाश मिलने की जानकारी पर बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद व आरपीएफ ओपी के अनि मन्नू तिवारी मौके पर पहुंचे. लाश देखने पहुंची भीड़ ने युवती की पहचान प्रखंड के औलियाबाद निवासी प्रकाश सिंह के महेशखूंट थानाक्षेत्र के गोविंदपुर के साढू़ इनरदेव सिंह की पुत्री नीतू कुमारी (18) के रूप में की. नीतू औलियाबाद में अपने मौसा प्रकाश के यहां रह कर पढ़ाई करती थी. वह नवगछिया मदन अहिल्या कॉलेज में आइएससी में पढ़ती थी. थानाध्यक्ष ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. युवती का शरीर व हाथ अकड़ गया थाघटना की जानकारी मिलने पर युवती के औलियाबाद निवासी मौसा व अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि नीतू सोमवार की सुबह घर से कॉलेज जाने के लिए दानापुर एक्सप्रेस पकड़ने बिहपुर स्टेशन गयी थी. युवती का पूरा शरीर व हाथ अकड़ा हुआ था. घटना स्थल पर पड़ा खून सूखा था, जिससे साफ लग रहा था कि रात में ही युवती की अन्यत्र हत्या कर शव को रेल पटरी के पास दुर्घटना का रूप देने के लिए रख दिया गया है.