हड़ताल समाप्त, दो दिन लग जायेंगे सफाई में

भागलपुर: नगर निगम के 204 दैनिक सफाई कर्मियों की शनिवार से चल रही हड़ताल गुरुवार को जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा के आश्वासन के बाद समाप्त हो गयी. जिलाधिकारी ने सफाइकर्मियों को एक महीने के अंदर नगर आयुक्त से सारी जानकारी लेकर उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. हड़ताल खत्म होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 9:37 AM

भागलपुर: नगर निगम के 204 दैनिक सफाई कर्मियों की शनिवार से चल रही हड़ताल गुरुवार को जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा के आश्वासन के बाद समाप्त हो गयी. जिलाधिकारी ने सफाइकर्मियों को एक महीने के अंदर नगर आयुक्त से सारी जानकारी लेकर उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. हड़ताल खत्म होने के साथ ही सफाई कर्मियों ने शहर के चौक -चौराहों पर जमा कूड़े की सफाई शुरू कर दी है.

गुरुवार की सुबह नगर आयुक्त तारिणी दास व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर निगम ने गोदाम जाकर हड़ताली सफाई कर्मियों से बात की. उसके बाद नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर के साथ सफाइकर्मियों का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला और वार्ता की.

हड़ताली सफाईकर्मी अपने 34 कर्मियों के समायोजन (स्थायीकरण) की मांग पर डटे हुए थे. वार्ता के बाद डीएम के आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल तोड़ा. स्वास्थ्य प्रभारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल तोड़ दी है. शहर में सफाई शुरू हो गयी है. 21 ट्रैक्टर की मदद से कूड़े का उठाव शुरू किया गया, लेकिन पांच दिन कूड़ा जमा रहने के कारण सफाई के बावजूद मुख्य मार्ग से भी पूरी तरह कचरा साफ नहीं हो सका. शहर की साफ-सफाई में कम से कम दो दिन लग जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version