दो लाख नहीं देने पर बमबारी
भागलपुर: आठ दिन के अंतराल में दो बार हुई बमबाजी ने बरारी को हिला कर रख दिया है. गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे बरारी पश्चिम टोला के कपूरी मोदी लेन में मो. मोइन के घर पर बम फेंका गया. इसकी जद में आने से मोइन की बेटियां नगमा व नेहा खातून को मामूली चोटें […]
भागलपुर: आठ दिन के अंतराल में दो बार हुई बमबाजी ने बरारी को हिला कर रख दिया है. गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे बरारी पश्चिम टोला के कपूरी मोदी लेन में मो. मोइन के घर पर बम फेंका गया. इसकी जद में आने से मोइन की बेटियां नगमा व नेहा खातून को मामूली चोटें आयी हैं. इस मामले में वार्ड संख्या 28 के पार्षद साइदा खातून के पति मो जफर के साथ -साथ उनके भाई मो शहबाज, मो रिजवान, मो आजाद, मो पिंटू व पांच अन्य के खिलाफ बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नेहा खातून ने पुलिस को बताया कि मो जफर जबरन घर की जमीन पर कब्जा करना चाहता है. जमीन नहीं देने के एवज में दो लाख रुपये रंगदारी मांग रहा है. मांग पूरी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. गुरुवार रात मो जफर व उसके भाई साथियों के साथ उसके घर पहुंचे और उसके भाई की तलाश करने लगे. भाई घर पर नहीं मिलने पर उनके साथ बदतमीजी करने लगा और खींच कर बाहर ले जाने लगा.
इसी बीच उसके अन्य परिजन भी वहां पहुंच गये और विरोध करने लगे. यह देख कर सभी बदमाश बाहर निकलने लगे. भागने के क्रम में उनमें से एक ने आंगन में एक बम फेंक दिया. सूचना मिलने पर बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बम के टुकड़ों को एकत्रित किया.
पुलिस ने नेहा के बयान मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि पिछले गुरुवार को वार्ड संख्या 28 के पार्षद पति मो जफर पर अभय यादव और उसके गुर्गो ने बरारी के पोस्टल कॉलोनी में बम से हमला किया था. इस हमले में पार्षद पति बाल-बाल बचे गये थे. उन्होंने कहा था कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर अभय और उसके साथियों ने उन पर हमला किया था. अपराधियों ने पंचायती के बहाने उन्हें पोस्टल कॉलोनी बरारी बुला कर जान से मारने की कोशिश की थी.