भागलपुर: पुत्र के कल्याण को लेकर होने वाला पर्व जिउतिया नाही-खाय के साथ गुरुवार को शुरू हो गया. व्रत पूजा शुक्रवार को है. एक ओर जहां नहाय-खाय को लेकर शहर के सभी गंगा तटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, वहीं दूसरी ओर जिउतिया पर्व को लेकर बाजार में फल, सब्जी, खाजा-खज्जी व जितमान धागा की बिक्री सामान्य दिनों से दोगुनी-तिगुनी हुई.
बाजार में 60 रुपये तक झिंगली, 100 रुपये तक खमरूआ व कच्चू व बैगन 40 रुपये किलो तक बिके. इसके अलावा नौनी साग 10 रुपये पाव, एक रुपया प्रति पीस झिंगली पत्ता की बिक्री हुई.
खीरा की बिक्री 40 रुपये प्रति किलो तक हुई. अन्य फलों के दाम भी सामान्य दिनों से 10 से 20 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गये थे. कुल मिला कर व्रतियों ने पर्व को लेकर इन दामों व महंगाई की परवाह नहीं की और बढ़े दामों में ही खरीदारी की.