सबौर के 14 पंचायतों में कूपन वितरण शुरू
सबौर. प्रखंड के 14 पंचायतों में कूपन वितरण का कार्य शुरू हो गया है. सभी पंचायत सचिवों को वितरण का जिम्मा दिया गया है. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि कुल 96 पैकेट कूपन जिला से प्राप्त हुआ है. टीएचएच, अंत्योदय योजना और एपीएल परिवार के लोगों को कूपन उपलब्ध कराया गया है. टीएचएच के […]
सबौर. प्रखंड के 14 पंचायतों में कूपन वितरण का कार्य शुरू हो गया है. सभी पंचायत सचिवों को वितरण का जिम्मा दिया गया है. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि कुल 96 पैकेट कूपन जिला से प्राप्त हुआ है. टीएचएच, अंत्योदय योजना और एपीएल परिवार के लोगों को कूपन उपलब्ध कराया गया है. टीएचएच के तहत बीपीएल परिवार को केरोसिन व खाद्यान्न, अंत्योदय के तहत केरोसिन व खाद्यान्न और एपीएल परिवार को कूपन पर सिर्फ केरोसिन का मिलेगा.