समस्त चर्च के लोग दु:खी : विशप
-सिस्टर निर्मला के निधन पर जताया शोक फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर.चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के द मोस्ट रेवरेन, डॉ फिलिप पी मरांडी ने मिशनरी ऑफ चैरिटी की प्रमुख सिस्टर निर्मला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सिस्टर निर्मला के निधन से कैथोलिक व प्रोटोस्टेंट समस्त चर्च के लोग दु:खी हैं. उनके निधन […]
-सिस्टर निर्मला के निधन पर जताया शोक फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर.चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के द मोस्ट रेवरेन, डॉ फिलिप पी मरांडी ने मिशनरी ऑफ चैरिटी की प्रमुख सिस्टर निर्मला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सिस्टर निर्मला के निधन से कैथोलिक व प्रोटोस्टेंट समस्त चर्च के लोग दु:खी हैं. उनके निधन से हर लोग दु:खी हैं, चूंकि उन्होंने संपूर्ण जीवन मानवता की रक्षा के लिए समर्पित किया था. मिशनरी ऑफ चैरिटी के कार्यों में श्रेष्ठ भूमिका निभायी थी. मदर टेरेसा ने उनका चयन किया था. मैं कामना करता हूं कि मिशन ऑफ चैरिटी के सदस्य पूरे विश्व, पूरे भारत में मानवता की सेवा में संलग्न रहेंगे. सिस्टर निर्मला की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.