शेखर हरि ने पत्नी पर लगाया झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप
भागलपुर : बसपा के पूर्व प्रत्याशी शेखर हरि ने अपनी पत्नी तारा देवी पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. शेखर का कहना है कि तारा देवी पूर्व से दिनेश साह की पत्नी है और पति और बच्चों के सात नोएडा में रहती है. तारा देवी गांजा तस्करी में भी शामिल रही है. […]
भागलपुर : बसपा के पूर्व प्रत्याशी शेखर हरि ने अपनी पत्नी तारा देवी पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है. शेखर का कहना है कि तारा देवी पूर्व से दिनेश साह की पत्नी है और पति और बच्चों के सात नोएडा में रहती है. तारा देवी गांजा तस्करी में भी शामिल रही है. मैंने तारा देवी के नाम से सबौर में जमीन खरीदी थी. उस जमीन को हड़पने के लिए मुझ पर केस दर्ज कराया गया है. उल्लेखनीय है कि तारा देवी ने अपने पति शेखर हरि पर दूसरी शादी करने और प्रताडि़त करने का आरोप लगा कर बरारी थाने में केस दर्ज कराया है.