बूथों का सत्यापन करें बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी

भागलपुर. अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचलाधिकारी (सीओ) व संबंधित थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को सभी के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि बूथों पर आधारभूत संरचना व मूलभूत सुविधा के संबंध में सभी अपनी रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 11:05 PM

भागलपुर. अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचलाधिकारी (सीओ) व संबंधित थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है. मंगलवार को सभी के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि बूथों पर आधारभूत संरचना व मूलभूत सुविधा के संबंध में सभी अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द समर्पित करें. सत्यापन के दौरान बूथों पर मतदाताओं के लिए रैंप, पेयजल, प्रकाश आदि की व्यवस्था को लेकर सभी पदाधिकारी अपनी रिपोर्ट देंगे. इसके आधार पर जहां मूलभूत सुविधा की कमी होगी, उसे पूरा कराने का काम किया जायेगा. इसके अलावा अपर समाहर्ता ने ऑपरेशन दखल दहानी व ऑपरेशन बसेरा की भी समीक्षा की.

Next Article

Exit mobile version