एक सप्ताह के अंदर बदलें जर्जर पोल व तार : विधायक
भागलपुर : बिजली की समस्या को लेकर मोहद्दीनगर के अनुसूचित जाति टोला निवासियों के आंदोलन पर नगर विधायक अजीत शर्मा ने बिजली कंपनी को कहा कि एक सप्ताह के अंदर यहां के जर्जर तार व पोल को बदला जाये. अन्यथा कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इससे पूर्व उन्होंने मोहद्दीनगर के आंदोलनकारियों को शांत करते […]
भागलपुर : बिजली की समस्या को लेकर मोहद्दीनगर के अनुसूचित जाति टोला निवासियों के आंदोलन पर नगर विधायक अजीत शर्मा ने बिजली कंपनी को कहा कि एक सप्ताह के अंदर यहां के जर्जर तार व पोल को बदला जाये. अन्यथा कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इससे पूर्व उन्होंने मोहद्दीनगर के आंदोलनकारियों को शांत करते हुए तत्काल बिजली विभाग के पदाधिकारियों से संपर्क कर पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के एक दल को मौके पर भेजा. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर यहां के जर्जर तार एवं पोल को बदलने का कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान मौके पर डॉ अभय आनंद, अभिषेक चौबे, रवींद्र यादव, अभिषेक किशोर, नवीन कुमार, राजेश राय, राकेश, मिंटु कुरैशी, पूनम झा आदि भी मौजूद थे.