भोलानाथ पुल के पास चालक को लूटा
वरीय संवाददाता भागलपुर : भोलानाथ पुल के पास रजौन निवासी पेशे से चालक सुनील सिंह से मंगलवार देर रात करीब बारह बजे बदमाशों ने 22 सौ रुपये लूट लिये. सुनील ने बताया कि वह भीखनपुर से इशाकचक स्थित अपने किराये के घर जा रहा था. तभी भोलानाथ पुल के पास स्थित झाड़ी से चार बदमाश […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : भोलानाथ पुल के पास रजौन निवासी पेशे से चालक सुनील सिंह से मंगलवार देर रात करीब बारह बजे बदमाशों ने 22 सौ रुपये लूट लिये. सुनील ने बताया कि वह भीखनपुर से इशाकचक स्थित अपने किराये के घर जा रहा था. तभी भोलानाथ पुल के पास स्थित झाड़ी से चार बदमाश बाहर आये और मारपीट करने लगे. उसे घायल कर रुपये लूट लिये. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.