विधायक ने की विकास कार्यों की समीक्षा

धान खरीद का फिर से सत्यापन करने का निर्देश सन्हौला. कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने बुधवार को सन्हौला प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में कहलगांव के एसडीओ अरुनाभचंद्र वर्मा भी मौजूद थे. विधायक ने केरोसिन कूपन, पैक्स द्वारा धान खरीद, स्वास्थ्य, शिक्षा, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:05 PM

धान खरीद का फिर से सत्यापन करने का निर्देश सन्हौला. कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने बुधवार को सन्हौला प्रखंड कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में कहलगांव के एसडीओ अरुनाभचंद्र वर्मा भी मौजूद थे. विधायक ने केरोसिन कूपन, पैक्स द्वारा धान खरीद, स्वास्थ्य, शिक्षा, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन आदि की समीक्षा की. 31 मार्च तक जिन पैक्सों का धान खरीद हुआ है, वहां का पुन: भौतिक सत्यापन करने का निर्देश क्रय केंद्र प्रभारी सुबोध मरांडी को एसडीओ ने दिया. उन्होंने दो दिन के अंदर सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी. प्रखंड कर्मी और निर्वाचन कोषांग में कार्यरत कर्मी को कार्य के प्रति उदासीनता देख कर एसडीओ ने जम कर फटकार लगायी. विधायक श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों की पुनर्स्थापना इस तरह की जाये कि भविष्य में छात्र-छात्राओं को दिक्कत न हो. बताया गया कि 29 जून को ताड़र उच्च विद्यालय ताड़र (बालक और बालिका), घनश्यामचक एवं उच्च विद्यालय सन्हौला की प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक होगी. सन्हौला अस्पताल से मिल रही शिकायतों पर अस्पताल कर्मी को कई निर्देश दिये. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्धन गुप्ता, सीओ चंद्रभानु कुमार, ताड़र महाविद्यालय ताड़र के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार सिंह, प्रमुख मनोज मंडल, उपप्रमुख उदयशंकर मिश्र, पंचायत समिति सदस्य रामविलास यादव, नरेश प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version