हाइटेक एएनएम स्कूल में ऑन लाइन नहीं होती है पढ़ाई

– अभी भी मानक के अनफिट है सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल – दो वर्ष बाद नर्सिंग काउंसिल ने छात्राओं के नामांकन की दी अनुमति – 2015-16 बैच के 89 छात्राओं का लिया गया है स्कूल में नामांकन- एक जुलाई से सदर अस्पताल में छात्राओं का होगा प्रैक्टिकल वरीय संवाददाता,भागलपुर सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 9:04 PM

– अभी भी मानक के अनफिट है सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल – दो वर्ष बाद नर्सिंग काउंसिल ने छात्राओं के नामांकन की दी अनुमति – 2015-16 बैच के 89 छात्राओं का लिया गया है स्कूल में नामांकन- एक जुलाई से सदर अस्पताल में छात्राओं का होगा प्रैक्टिकल वरीय संवाददाता,भागलपुर सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल में छात्राओं के पढ़ने के लिए हाइटेक व्यवस्था की गयी है, लेकिन उसका लाभ शायद ही छात्राओं को मिलता है. बेहतर व आधुनिक तरीके से छात्राओं को पढ़ाने के लिए ऑन लाइन क्लास की व्यवस्था की गयी है. पटना के आइजीआइएमएस संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों व सीनियर नर्सों द्वारा छात्राओं को पढ़ाने की बात प्रबंधन की ओर से गयी है, लेकिन ऐसा नहीं होता है. छात्राओं को यह भी नहीं पता कि ऑन लाइन में किस टीचर ने किस दिन क्लास लिया है. हालांकि प्रबंधन का दावा है कि यहां ऑन लाइन क्लास होती है. शिक्षकों व संसाधनों की कमी को लेकर नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया ने स्कूल की मान्यता रद्द कर दी थी. यहां दो वर्षों तक छात्राओं का नामांकन नहीं लिया गया. इस वर्ष काउंसिल की टीम ने निरीक्षण किया और कुछ जरूरी चीजों को समय पर पूरा कर लेने के आश्वासन के बाद दो वर्षों के लिए स्कूल की मान्यता दी है. वर्ष 2015-16 सत्र के लिए 89 छात्राओं का नामांकन लिया गया है. फिलहाल स्कूल में दो पुरुष शिक्षक व तीन महिला कार्यरत हैं. स्कूल के प्राचार्य पारितोष पाल का कहना है कि आइजीआइएमएस से ऑन लाइन पढ़ाई करायी जाती है. जहां तक मान्यता की बात है, तो हमलोग दो वर्षों के लिए काउंसिल में राशि जमा करा दी है. एक जुलाई से छात्राओं को प्रैक्टिकल के लिए सदर अस्पताल में नर्सों के साथ काम करने के लिए भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version