छात्र सम्मान समारोह को लेकर एनएसयूआइ ने की बैठक

भागलपुर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मंगलवार को मेघावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित करने को लेकर पटल बाबू रोड स्थित कार्यालय में बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से समारोह का नाम राजीव गांधी मेघावी छात्र सम्मान समारोह रखने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने बताया कि इसमें 10वीं में प्रथम श्रेणी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 9:04 PM

भागलपुर. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने मंगलवार को मेघावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित करने को लेकर पटल बाबू रोड स्थित कार्यालय में बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से समारोह का नाम राजीव गांधी मेघावी छात्र सम्मान समारोह रखने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने बताया कि इसमें 10वीं में प्रथम श्रेणी व 10+2 में भागलपुर जिला में अंडर टेन में आये छात्र शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि पांच जुलाई 2015 को सम्मान समारोह के साथ कैरियर काउंसेलिंग भी होगा. इसके लिए नि:शुल्क फार्म भरना होगा, जो विभिन्न कॉलेजों में लगे सहायता केंद्र पर मिलेगा. मौके पर शिव शंकर शर्मा, सुनील शर्मा, कासिफ सेल्फी, सुमित, आनंद यादव, विशाल, चिक्कू यादव, राज, भीम यादव, आदित्य झा, अमन झा, मोनालिसा, प्रियंका, आनंद भगत, चंदन, आर्यन राज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version