लिफ्ट चालू छौं, लेकिन सीढि़ये से जा…

– मरीजों को टांग कर ऊपरी तल्ले पर पैथोलॉजी ले जाते हैं परिजन – बिजली की आंख-मिचौनी व डाउन वोल्टेज से होती है परेशानी वरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काफी जद्दोजहद के बाद लिफ्ट चालू तो हो गया, लेकिन अभी भी मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. बिजली व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 9:04 PM

– मरीजों को टांग कर ऊपरी तल्ले पर पैथोलॉजी ले जाते हैं परिजन – बिजली की आंख-मिचौनी व डाउन वोल्टेज से होती है परेशानी वरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काफी जद्दोजहद के बाद लिफ्ट चालू तो हो गया, लेकिन अभी भी मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. बिजली व्यवस्था ठीक रही तो लिफ्ट चलेगा. वोल्टेज कम हुआ तो लिफ्ट आधे रास्ते में ही फंस जायेगा. बुधवार को पैथोलॉजी के पास मौजूद लिफ्ट मेन से एक नि:शक्त मरीज ने कहा कि नीचे जाना है, ले चलें. इस पर लिफ्ट मेन ने कहा कि लिफ्ट ते चालू छैबे करे, लेकिन सीढि़ये से चल्लो जा, अच्छा रहतों. है मशीन कखनी फंसी जैतों, हमरो नैय पता छैय. ओकरा पर तों पैर से लाचार छौह, आरू दिक्कत होय जैतों. इसके बाद उस मरीज को परिजनों ने टांग कर नीचे उतारा.अस्पताल में कमोबेश लिफ्ट की सुविधा मांगने वाले मरीजों के साथ ऐसे ही होता है. अभी तक इसकी अच्छी व्यवस्था यहां नहीं की जा सकी है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा पदस्थापित लिफ्ट मेन वोल्टेज रहने पर ही लिफ्ट चालू करते हैं. उसने बताया कि एक बार लिफ्ट चल ही रहा था कि अचानक वोल्टेज कम हो गया और लिफ्ट आवाज करने लगा. इससे डर भी लग रहा था, हालांकि तुरंत बिजली आ गयी. इससे दिक्कत नहीं हुई. जेनेरेटर से भी लिफ्ट का कनेक्शन किया गया है पर पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलने से यह हमेशा चालू नहीं रहता है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस समस्या के निदान के लिए टेक्नीशियन से बात की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version