कब्रिस्तान की जमीन अतिक्रमण कर बट्टी उठाने की शिकायत

ममलखा हाट समिति ने दिया जिलाधिकारी को आवेदन- विवादित स्थल पर आकर समस्या समाधान की मांग की प्रतिनिधि,सबौर. ममलखा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर पंचायत हाट के बगल में कब्रिस्तान की जमीन अतिक्रमण कर बट्टी उठाने की शिकायत की है. ग्रामीणों ने आवेदन में बताया है कि ग्राम पंचायत ममलखा में विगत कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 10:05 PM

ममलखा हाट समिति ने दिया जिलाधिकारी को आवेदन- विवादित स्थल पर आकर समस्या समाधान की मांग की प्रतिनिधि,सबौर. ममलखा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर पंचायत हाट के बगल में कब्रिस्तान की जमीन अतिक्रमण कर बट्टी उठाने की शिकायत की है. ग्रामीणों ने आवेदन में बताया है कि ग्राम पंचायत ममलखा में विगत कई वर्षों से हाट लग रहा है. हाट से ग्रामीण बेरोजगारों व किसानों को कई लाभ मिल रहा है. हाट से हो रहे आय से ग्रामीण गांव में सामूहिक कार्य जैसे मंदिर निर्माण, भागवत कथा, अखंड संकीर्तन, हाट परिसर की साफ सफाई, स्वास्थ्य, खेलकूद, योग शिविर आदि का आयोजन करते हैं. हाट के बगल में उच्च विद्यालय ममलखा स्वास्थ्य उपकेंद्र व नव निर्मित बिहार सरकार भवन व पंचायत भवन भी अवस्थित है. उच्च विद्यालय ममलखा व बिहार सरकार भवन जाने का एक मात्र रास्ता कब्रितान ही है. गत कई माह से कब्रिस्तान की जमीन पर गांव के ही अशोक मंडल उर्फ तेतर मंडल ने झोपड़ी बना सब्जी बेचने वाले से जबरन बट्टी उगाही करता है. ग्रामीण बलदेव मंडल, सुनील मंडल, राम कुमार आजाद (पंसस), छोटे लाल मंडल, गुरुदेव मंडल, श्याम मंडल, कारू मंडल, भागवत मंडल आदि ने बताया है कि हाट समिति जब बट्टी उगाही से रोकती है, तो वह गाली गलौज कर कहता है कि हमने जमीन लीज पर लिया है. इस बात को लेकर अक्सर हाट के दिन झंझट होता है. भविष्य में हाट में कोई विवाद न हो तथा हाट सही से लगे, इसका समाधान किया जाये.

Next Article

Exit mobile version