पहुंच पथ चौड़ीकरण के लाभ से राहगीर वंचित

फोटो – आशुतोष भागलपुर. जीरो माइल चौक से विक्रमशिला सेतु तक यातायात को सुगम बनाने के लिए पहुंच पथ को चौड़ा किया जा रहा है, लेकिन इसका लाभ राहगीरों को नहीं मिल रहा है. नो इंट्री के बाद अधिकतर चालक अपने ट्रकों को यहां लगा कर चले जाते हैं. इन ट्रक चालकों के लिए रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 10:05 PM

फोटो – आशुतोष भागलपुर. जीरो माइल चौक से विक्रमशिला सेतु तक यातायात को सुगम बनाने के लिए पहुंच पथ को चौड़ा किया जा रहा है, लेकिन इसका लाभ राहगीरों को नहीं मिल रहा है. नो इंट्री के बाद अधिकतर चालक अपने ट्रकों को यहां लगा कर चले जाते हैं. इन ट्रक चालकों के लिए रोड का चौड़ा होना आरामदेह पार्किंग स्थल बन गया है. जीरो माइल के पास पहंुच पथ पर तीन-तीन कतारों में ट्रक खड़े रहते हैं और राहगीरों के लिए जाम का सबब बनते हैं. जाम से निजात के लिए तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए ट्रक चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. सदर एसडीओ ने पहुंच पथ पर ट्रक या अन्य वाहनों को खड़ा करने पर पाबंदी लगा रखी है. ऐसे वाहन को जब्त कर उस पर विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया है, लेकिन हकीकत ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. पहुंच पथ पर वाहनों के ओवर टेकिंग पर भी मनाही है, लेकिन इसका भी शायद ही अनुपालन होता है.

Next Article

Exit mobile version