14वें वर्ष में दिशा न्यूक्लियस का प्रवेश, क्लास शुरू
विज्ञापनफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरदिशा न्यूक्लियस शिक्षण संस्थान 14वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. बुधवार को दिशा प्लस टू स्कूल में 11वीं कक्षा आरंभ की गयी. सत्र के आरंभ में एक संयुक्त कक्षा का आयोजन किया गया, इसमें साइंस व कॉमर्स के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें डॉ सुमित दत्ता ने छात्रों को विद्यालय के […]
विज्ञापनफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरदिशा न्यूक्लियस शिक्षण संस्थान 14वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. बुधवार को दिशा प्लस टू स्कूल में 11वीं कक्षा आरंभ की गयी. सत्र के आरंभ में एक संयुक्त कक्षा का आयोजन किया गया, इसमें साइंस व कॉमर्स के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसमें डॉ सुमित दत्ता ने छात्रों को विद्यालय के नियम-परिनियम, अनुशासन, दिनचर्या आदि की जानकारी दी. छात्रों के बीच पुस्तकों की सूची व रूटीन का वितरण किया गया. डॉ दत्ता ने बच्चों को कहा कि दिशा न्यूक्लियस ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने 13 वर्षों की यात्रा पूरी की. इस संस्थान की शुरुआत 24 जून 2002 को हुई थी. इन वर्षों में संस्थान ने बड़ी संख्या में देश को एक से बढ़ कर एक प्रतिभाएं दी. आज यहां के कई छात्र आइआइटी, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज व वाणिज्य के संस्थानों में नामांकित हैं. बड़ी संख्या में छात्र इंजीनियरिंग, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में कार्यरत हैं. संस्थान ने अपनी छाप देश भर में छोड़ी है. यह सब अभिभावकों का विश्वास, शिक्षकों की मेहनत, छात्रों के कठिन परिश्रम से संभव हुआ है.