पुलिस के खिलाफ भूख हड़ताल शुरू
तसवीर : सुरेंद्र – गुलचा अन्ना हत्याकांड भागलपुर. बरारी के गुलचा अन्ना उर्फ गणपति हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के माता-पिता का अनिश्िचितकालीन भूख हड़ताल बुधवार से स्टेशन चौक पर शुरू हो गया है. मृतक के बूढ़े पिता नारायण मंडल और मां अंजू देवी अपने बेटे के कातिलों को गिरफ्तार […]
तसवीर : सुरेंद्र – गुलचा अन्ना हत्याकांड भागलपुर. बरारी के गुलचा अन्ना उर्फ गणपति हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के माता-पिता का अनिश्िचितकालीन भूख हड़ताल बुधवार से स्टेशन चौक पर शुरू हो गया है. मृतक के बूढ़े पिता नारायण मंडल और मां अंजू देवी अपने बेटे के कातिलों को गिरफ्तार को लेकर यह रास्ता चुना है. भूख हड़ताल में परिवार के अन्य परिजन भी शामिल हुए हैं. पिता का कहना है कि गणपति के हत्यारे छुट्टा घूम रहे हैं और हमलोगों को डरा-धमका रहे हैं. स्थानीय थाना मामले को रफा-दफा करने में जुटा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक बदल दी गयी है. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तो तिलकामांझी पुलिस ने हमलोगों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कर दिया. हत्यारों की गिरफ्तारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई गड़बड़ी में सुधार और झूठा मुकदमा को जब तक वापस नहीं लिया जायेगा, तब तक हमलोगों का अनशन जारी रहेगा.