38 लाख से बने घाट की यह हालत, सावन में कैसे भरेंगे जल

– हाल मुशहरी घाट का- फोटो आशुतोषसंवाददाता,भागलपुर. चार साल में 38 लाख की लागत से बने मुशहरी घाट की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. इस घाट की सीढ़ी पर पसरी गंदगी को देख कर लोग लोग आने से परहेज करने लगे है. लाखों के चेकर टाइल्स इस सीढ़ी पर लगा है,लेकिन काई पसरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 11:04 PM

– हाल मुशहरी घाट का- फोटो आशुतोषसंवाददाता,भागलपुर. चार साल में 38 लाख की लागत से बने मुशहरी घाट की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. इस घाट की सीढ़ी पर पसरी गंदगी को देख कर लोग लोग आने से परहेज करने लगे है. लाखों के चेकर टाइल्स इस सीढ़ी पर लगा है,लेकिन काई पसरा है. सीढ़ी से गंगा नदी की ओर जाने रास्ते भी गंदगी से पटे हैं. कुछ दिन में शुरू होने वाले श्रावणी मेले में लोग कैसे जल भरेंगे. गंदगी को देख कर गंगा भी सीढ़ी से काफी दूर चली गयी है. सीढ़ी के बाद की स्थिति इतनी खतरनाक है कि गंगा में स्नान करने से लोग डर जायेंगे. सीढ़ी से नीचे पैर रखने वाले लोग बड़े गड्ढ़े में गिर जायेंगे. सीढ़ी के ऊपर भी बने लोगों के बैठने वाले स्थान के ऊपर सीमेंट की बनी छतरी भी उड़ गयी. इस बार श्रावण में स्नान करने के लिए यह घाट काफी खतरनाक होगा. पानी बढ़ा तो किसी भी दिन स्नान करने वाले लोगों के साथ घटना घट सकती है. घाटों की स्थिति पर नगर सचिव देवेंद्र सुमन कहते हैं कि श्रावण के पहले सभी घाट को दुरुस्त किया जायेगा. बांस की बैरिकेडिंग भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version