गोप गुट 25 जून को करेगा प्रदर्शन

भागलपुर. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ( गोप गुट ) के अध्यक्ष विष्णु कुमार मंडल ने बताया कि 25 जून को 11 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. लंबित मांगों के प्रति उदासीन रवैये से कर्मचारियों में रोष है. एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में जनसंपर्क भागलपुर. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 11:04 PM

भागलपुर. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ( गोप गुट ) के अध्यक्ष विष्णु कुमार मंडल ने बताया कि 25 जून को 11 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. लंबित मांगों के प्रति उदासीन रवैये से कर्मचारियों में रोष है. एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में जनसंपर्क भागलपुर. हिंदुस्तान आवाम मोरचा के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने सुलतानगंज प्रखंड के खानपुर पंचायत, कटहरा पंचायत में जनसंपर्क किया. एनडीए उम्मीदवार दीपक वर्मा के पक्ष में जन प्रतिनिधि से मतदान करने की अपील की गयी. दौरे में अनुज सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजेश पासवान, पवन, रमेश मांझी आदि साथ थे. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने की विभागीय समीक्षा भागलपुर. सदर अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को विभागीय समीक्षा हुई. सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ व आपूर्ति अधिकारी से उनके कार्यों को लेकर चर्चा की. राशन वितरण, कूपन से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं आदि के बारे में रिपोर्ट पेश की गयी. आपूर्ति अधिकारियों से राशन उठाव में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, जिससे पीडीएस से लाभुक को सही समय पर राशन दिया जा सके.

Next Article

Exit mobile version