यौन हिंसा के विरोध का लिया संकल्प

भागलपुर: नारी सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शुक्रवार को जन जागरण अभियान के तहत एसएम कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं ने नारी सुरक्षा को लेकर अपने विचार रखे. लड़कियों ने यौन हिंसा के खिलाफ आगे आने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष प्रो कामाख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 8:37 AM

भागलपुर: नारी सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शुक्रवार को जन जागरण अभियान के तहत एसएम कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं ने नारी सुरक्षा को लेकर अपने विचार रखे.

लड़कियों ने यौन हिंसा के खिलाफ आगे आने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष प्रो कामाख्या प्रसाद, मुख्य अतिथि साधना झा व संगठन मंत्री शिव शंकर सरकार ने संयुक्त रूप से किया. प्रदेश अध्यक्ष प्रो कामाख्या प्रसाद ने लड़कियों को नारी उत्पीड़न के खिलाफ संगठित होकर आगे आने को कहा. साधना झा का ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महान नारियों से प्रेरणा लेकर संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए. समाज विकृतियों की ओर बढ़ रहा है.

ऐसी मानसिकता नैतिक शिक्षा के अभाव में सामने आ रही है. साथ ही उन्होंने छात्राओं को कानून की जानकारी रखने को कहा. विवि संगठन मंत्री शिवशंकर सरकार ने भी यौन ¨हसा के खिलाफ लड़कियों को आगे आने को कहा. कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की अध्यक्ष सुरभी पांडेय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नेहा रानी ने किया. कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ उषा कुमारी ने भी छात्राओं को संबोधित किया. कार्यक्रम में रेशमी कुमारी, दीक्षा राज, दीपिका, ऋचा, सोनाली, रेणु, नगमा, निगार, रवि, नवीन तिवारी, मुकेश सिंह, मोहन आनंद आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version