मुंगेर में फिर मिले कोरोना के 49 नये पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हो गयी 1991

मुंगेर : जिले में मंगलवार को कोरोना के 49 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसमें 31 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल है. पॉजिटिव पाये गये अधिकांश मरीज मुंगेर शहर के निवासी हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,991 हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2020 6:16 AM

मुंगेर : जिले में मंगलवार को कोरोना के 49 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये. जिसमें 31 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल है. पॉजिटिव पाये गये अधिकांश मरीज मुंगेर शहर के निवासी हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,991 हो गयी है. जबकि मंगलवार को जिले में कोरोना के 532 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अबतक कोरोना संक्रमण से 19 मरीजों की मौत हो चुकी है.

इधर विभिन्न आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 62 मरीजों को इलाज के बाद जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर भेज दिया गया. जिससे जिले में अब कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,440 हो चुकी है. संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर एवं झिकुली गांव में कोविड-19 की जांच को लेकर लगाये गये शिविर में कुल 123 व्यक्तियों की जांच रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से की गयी. जांच के दौरान कुल तीन व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गए. जिनमें दो व्यक्ति संग्रामपुर बस्ती के एवं एक व्यक्ति झिकुली गांव के रहने वाले हैं. इधर बरियारपुर दक्षिणी पंचायत के गांधीपुर गांव में कोरोना जांच शिविर लगाया गया. जहां 150 महिला एवं पुरुषों का कोरोना जांच किया गया. प्रभारी चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने बताया कि यहां दो पुरुष एवं एक महिला कोरोना संक्रमित पाये गये.

जांच प्रक्रिया में आयी तेजी से बढ़ने लगा संक्रमितों की संख्या. जिले में 22 मार्च से आरंभ हुए कोरोना संक्रमण का 151 दिन पूरा हो चुका है. इस दौरान जहां जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,991 हो गयी है. वहीं अबतक कोरोना संक्रमण से 19 मरीजों की मौत हो चुकी है. अगस्त माह के 18 दिनों में कोविड-19 जांच प्रक्रिया में काफी तेजी आयी है. वहीं जांच प्रक्रिया में तेजी आने के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ने लगी है. इसमें अबतक के 18 दिनों में ही जिले में 16,136 लोगों का कोविड-19 जांच किया जा चुका है. जिसमें से 910 लोग पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. वहीं बीते जुलाई माह के 31 दिनों में 3,962 लोगों का कोरोना जांच किया गया था. जिसमें 686 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जबकि इस दौरान 11 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.

कहते हैं सिविल सर्जन. सिविल सर्जन डॉ पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोरोना के 49 नए पॉजिटिव मरीज पाये गए. जिसमें 31 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल हैं. जिससे जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,991 हो गयी है. जबकि 532 एक्टिव मरीज हैं. जिले में अबतक 19 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. विभिन्न आइसोलेशन वार्ड से 62 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा. अबतक 1,440 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version