profilePicture

वन विभाग के रेंज अधिकारी बने ब्रजकिशोर

भागलपुर.वन विभाग में भागलपुर के नये रेंज अधिकारी ब्रजकिशोर बनाये गये हैं. उन्होंने पूर्व रेंज अधिकारी बीपी सिन्हा से पदभार ग्रहण किया है. श्री सिन्हा का स्थानांतरण सहरसा कर दिया गया है. वह भागलपुर में करीब तीन वर्षों तक रहे. इस दौरान सुंदर वन के पास स्थित कचरा पट्टी को हरित पट्टी बनाया व विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 12:03 PM

भागलपुर.वन विभाग में भागलपुर के नये रेंज अधिकारी ब्रजकिशोर बनाये गये हैं. उन्होंने पूर्व रेंज अधिकारी बीपी सिन्हा से पदभार ग्रहण किया है. श्री सिन्हा का स्थानांतरण सहरसा कर दिया गया है. वह भागलपुर में करीब तीन वर्षों तक रहे. इस दौरान सुंदर वन के पास स्थित कचरा पट्टी को हरित पट्टी बनाया व विश्वविद्यालय समेत अन्य स्थानों पर बेहतर पौध रोपण कराया.

Next Article

Exit mobile version