खबर छपी तो सीएस हुई गंभीर, कहा समय पर आयें चिकित्सक
फॉलोअप. तस्वीर वाट्सएप पर – दो घंटे तक सिविल सर्जन कार्यालय में चिकित्सकों के साथ मंथन – ओपीडी व इंडोर में चिकित्सकों की मौजूदगी के लिए बनेगा नया रोस्टर वरीय संवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल में समय पर चिकित्सकों के नहीं आने की गुरुवार को प्रभात खबर में खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में […]
फॉलोअप. तस्वीर वाट्सएप पर – दो घंटे तक सिविल सर्जन कार्यालय में चिकित्सकों के साथ मंथन – ओपीडी व इंडोर में चिकित्सकों की मौजूदगी के लिए बनेगा नया रोस्टर वरीय संवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल में समय पर चिकित्सकों के नहीं आने की गुरुवार को प्रभात खबर में खबर छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और सीएस ने चिकित्सकों के साथ बैठक की. करीब दो घंटे तक शाम चार बजे सीएस डॉ शोभा सिन्हा ने सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ संजय कुमार समेत अन्य चिकित्सकों के साथ बैठक की. सीएस ने प्रभारी को निर्देश दिया कि हर हाल में ओपीडी व इंडोर के समय चिकित्सकों की मौजूदगी रहे, इसका ध्यान रखें. चूंकि मरीज जब अस्पताल से बिना इलाज कराये वापस लौटते हैं तो उन्हें बहुत तकलीफ होती है. प्रभारी डॉ संजय ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल दो महिला चिकित्सक हैं एवं एक गोराडीह से प्रतिनियुक्त की गयी हैं. इसमें डॉ सुशीला चौधरी को सिर्फ ओपीडी का जिम्मा दिया जायेगा एवं बाकी दो चिकित्सकों को ऑपरेशन व इंडोर का भी कार्य दिया जायेगा. इसके लिए नया रोस्टर बनाया जायेगा. इधर गुरुवार को चार बजे से ही ओपीडी में चिकित्सक आ गये थे, पर महिला चिकित्सक कक्ष व टीकाकरण व डॉग बाइट केंद्र में पूर्व की तरह ही ताला लगा हुआ था. शाम साढ़े चार बजे तक सुबह और शाम की पाली को मिला कर 285 मरीजों को परचा दिया गया था. साथ ही डिजिटल डिसप्ले भी ओपीडी में काम कर रहा था.