फसल क्षति मुआवजा से कई किसान वंचित, क्लोजर रिपोर्ट भेजने की तैयारी
फोटो- विद्यासागर प्रतिनिधि,नाथनगर. प्रखंड में फसल क्षति मुआवजा से आज भी कई किसान वंचित हैं और पदाधिकारी क्लोजर रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि अभी भी सैकड़ों किसानों का फार्म कृषि कार्यालय में पड़ा है. फार्म को किसी न किसी तरह का कारण बता कर रिजेक्ट कर दिया गया […]
फोटो- विद्यासागर प्रतिनिधि,नाथनगर. प्रखंड में फसल क्षति मुआवजा से आज भी कई किसान वंचित हैं और पदाधिकारी क्लोजर रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि अभी भी सैकड़ों किसानों का फार्म कृषि कार्यालय में पड़ा है. फार्म को किसी न किसी तरह का कारण बता कर रिजेक्ट कर दिया गया है. गुरुवार को मुआवजे से वंचित किसानों ने प्रखंड कृषि कार्यालय के पास हंगामा किया. बेलखोरिया की पंसस रेखा देवी, राम गुलाम सिंह, लक्ष्मण मंडल, मो अजीज उद्दीन, रिंकु देवी, संजय ठाकुर, नागेश्वर यादव, कामा देवी, पवन यादव आदि ने बताया कि प्रखंड में तीन सौ किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि दो सौ किसान अभी भी वंचित है.किसानों ने बताया कि सारा पेपर फार्म के साथ जमा करा दिये हैं, बावजूद मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. कुछ किसानों का कहना था कि अभी तक मेरे बैंक खाते में पैसा नहीं आया है. हंगामा सुन प्रखंड कृषि पदाधिकारी निर्भय मिश्रा मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया. उन्होंने कहा कि जिन किसानों का आवेदन किसान सलाहकार जांच कर जमा किये हैं, उसी को मुआवजा दिया जा रहा है. बाद में आने वाले फार्म पर मुआवजा नहीं मिलेगा. जिस फार्म में बैंक एकाउंट नंबर गलत हो गया है, सुधार कर पैसा भेजा जायेगा.