भैना नदी के स्क्रू पाइल पुल पर बनेगा डिवाइडर

एनएच विभाग : 3.25 लाख की लागत से 20 दिन में होगा निर्माण कार्य-नदी में डायवर्सन डूबने पर खोला जायेगा स्क्रू पाइल पुल का बैरियरसंवाददाता, भागलपुरभैना नदी पर स्थित स्क्रू पाइल पुल पर डिवाइडर का निर्माण कराया जायेगा. 3.25 लाख की लागत से 20 दिन में डिवाइडर का निर्माण कराया जायेगा. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 12:03 PM

एनएच विभाग : 3.25 लाख की लागत से 20 दिन में होगा निर्माण कार्य-नदी में डायवर्सन डूबने पर खोला जायेगा स्क्रू पाइल पुल का बैरियरसंवाददाता, भागलपुरभैना नदी पर स्थित स्क्रू पाइल पुल पर डिवाइडर का निर्माण कराया जायेगा. 3.25 लाख की लागत से 20 दिन में डिवाइडर का निर्माण कराया जायेगा. राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर ने डिवाइडर निर्माण की योजना बनायी है. डिवाइडर निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. फाइनल टेंडर 30 जून को है. संवेदकों के लिए बीक्यू बिक्री का समय 29 जून रखा गया है. डिवाइडर बनने से जाम से छुटकारा मिलेगा. गाडि़यां एक ओर से आयेगी, तो दूसरी ओर से पुल होकर जायेगी. मालूम हो कि पिछले साल विभाग ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुल की मरम्मत पर करीब 40 लाख रुपये खर्च किये थे. यानी, भारी वाहनों के आवागमन के लिए पुल तैयार है. वर्तमान में भारी वाहनों का आवागमन भैना पुल डायवर्सन से हो रहा है. अगर बरसात में भैना नदी उफनायी और डायवर्सन डूबा, तो विभाग पुल पर लगा बैरियर खोल देगा. यानी, भारी वाहनों का आवागमन पुल से होने लगेगा और जाम से निजात के लिए डिवाइडर कारगर साबित होगा. बॉक्स मैटर सालों से बंद पड़ा नाली की मरम्मत करेगा एनएच विभागभैना पुल से एक किमी दूर स्थित सालों से बंद नाली की मरम्मत व सफाई का काम एनएच विभाग करायेगा. इसकी लागत 3.29 लाख रुपये आयेगी. मरम्मत व सफाई कार्य के लिए दो माह का समय निर्धारित किया गया है. टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. फाइनल टेंडर 30 जून को है. नाली की मरम्मत व सफाई से आसपास इलाके के लोगों को जलजमाव की परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version