रेल यात्रियों को बारिश में नहीं करना पड़ेगा ट्रेन का इंतजार

-प्लेटफॉर्म संख्या-दो और तीन पर बनेगा कवर शेड, एक करोड़ होगा खर्च -अक्तूबर में शुरू होगा निर्माण, अगली बरसात से यात्रियों को मिलेगी राहत संवाददाता, भागलपुरअब रेल यात्रियों को बारिश में खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म संख्या-2 और तीन पर कवर शेड का निर्माण होगा. कवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 12:03 PM

-प्लेटफॉर्म संख्या-दो और तीन पर बनेगा कवर शेड, एक करोड़ होगा खर्च -अक्तूबर में शुरू होगा निर्माण, अगली बरसात से यात्रियों को मिलेगी राहत संवाददाता, भागलपुरअब रेल यात्रियों को बारिश में खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म संख्या-2 और तीन पर कवर शेड का निर्माण होगा. कवर शेड का निर्माण अक्तूबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके निर्माण पर एक करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. डीआरएम राजेश अर्गल ने बताया कि इस बारिश में तो यात्रियों को राहत नहीं मिल सकेगी, लेकिन कवर शेड बनने से अगली बरसात से बारिश में खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि एक करोड़ रुपये में जितना होगा, उतना शेड तैयार कर लिया जायेगा. कवर शेड के निर्माण में अमूमन सात से आठ माह लगेगा. उन्होंने बताया कि इस बरसात में यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए तय किया गया है कि ट्रेनों को प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर नहीं लाया जाये. प्लेटफॉर्म संख्या-दो और तीन के बदले एक, चार, पांच व छह पर ट्रेनों को मंगायी जायेगी, ताकि यात्रियों को बारिश में खड़ा न होना पड़े. वर्तमान स्थिति ट्रेन की चपेट में आने की बनी रहती संभावना प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर आधा दर्जन से अधिक कवर शेड है, लेकिन इसकी लंबाई-चौड़ाई पर्याप्त नहीं रहने से यात्रियों को बारिश में सिर छुपाने तक की जगह नहीं मिलती है. उन्हें बारिश में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशान ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को होती है. उतरने के साथ ही बारिश से बचने के लिए दौड़ लगाना पड़ता है, ऐसी स्थिति में ट्रेन की चपेट में आने की संभावना बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version