तोमर से मिली सीख, अब बदलेगी व्यवस्था
कैंपस पेज के लिए………………………फोटो : सुरेंद्र-7वरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की एलएलबी डिग्री की जांच में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में फाइलों की कु व्यवस्था उजागर हो चुकी है. कुव्यवस्था के चलते कई फाइलें व दस्तावेज नहीं मिले. इससे सीख लेते हुए विवि प्रशासन ने सारे रजिस्टर व […]
कैंपस पेज के लिए………………………फोटो : सुरेंद्र-7वरीय संवाददाता, भागलपुरदिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की एलएलबी डिग्री की जांच में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में फाइलों की कु व्यवस्था उजागर हो चुकी है. कुव्यवस्था के चलते कई फाइलें व दस्तावेज नहीं मिले. इससे सीख लेते हुए विवि प्रशासन ने सारे रजिस्टर व दस्तावेजों को व्यवस्थित तरीके से रखने का निर्णय लिया गया है. इसे गुरुवार को दिल्ली पुलिस को विदा करने से पहले कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने विवि के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सारे फाइलों की नये सिरे से कैटलॉगिंग की जायेगी, इस पर निर्णय होना बाकी है. बैठक में निर्णय लिया गया कि फाइलों के लिए और भी रैक की जरूरत पड़ने पर खरीदारी की जायेगी. फिलहाल सारी फाइलों को लाल कपड़े में बांधने का निर्देश और साफ-सफाई का निर्देश दे दिया गया है.