profilePicture

घर से पढ़ कर आइए, फिर पढ़ाइए

-क्लास में जिन शिक्षकों के पास पाठ टीका नहीं मिला, उनके खिलाफ होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, भागलपुरघर से पढ़ कर आइए, फिर पढ़ाइए. यह निर्देश शुक्रवार को सभी प्राइमरी स्कूल, हाइस्कूल व प्लस टू स्कूल के शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया. ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

-क्लास में जिन शिक्षकों के पास पाठ टीका नहीं मिला, उनके खिलाफ होगी कार्रवाईवरीय संवाददाता, भागलपुरघर से पढ़ कर आइए, फिर पढ़ाइए. यह निर्देश शुक्रवार को सभी प्राइमरी स्कूल, हाइस्कूल व प्लस टू स्कूल के शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया. ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने का निर्देश जारी किया गया है. शुक्रवार को मारवाड़ी पाठशाला में आयोजित हाइस्कूल प्रधानों की बैठक में भी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने उक्त निर्देश दिया. शिक्षकों को कहा गया है कि वे घर में जो पढ़ेंगे, उसे पाठ टीका में दर्ज करेंगे. पाठ टीका लेकर क्लास में उपस्थित होंगे. पाठ टीका के मुताबिक बच्चों को पढ़ायेंगे. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि एक तो शिक्षक संबंधित विषय के अमुक पाठ में अपग्रेड रहेंगे और दूसरा बच्चों को अधिक से अधिक जानकारी दे पायेंगे. शिक्षकों को कहा गया है कि वे नियमित रूप से निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचें. डीइओ ने बताया कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान क्लास में जिन शिक्षकों के पास पाठ टीका नहीं मिला, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. हाइस्कूल प्रधानों को किशोरी स्वास्थ्य योजना से अवगत कराया गया. ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि सातवीं से 12वीं तक की बच्चियों को सेनेटरी नैपकिन के लिए 150 रुपये प्रतिवर्ष दिया जायेगा. हाइस्कूल प्रधानों ने बैठक में शौचालय निर्माण, बच्चों की कोटिवार सूची आदि की अद्यतन रिपोर्ट सौंपी.

Next Article

Exit mobile version