शुद्ध पानी लें व बाहरी खाना से करें परहेज
तसवीर सिटी में डॉ अजयवरीय संवाददाता भागलपुर : बरसात के मौसम में शुद्ध पानी का सेवन करें और बाहरी खाना से परहेज करें. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि बारिश के मौसम में भोजन व पानी दोनों से बीमार होने की आशंका रहती है. खास कर पानी जहां-तहां का नहीं पीना […]
तसवीर सिटी में डॉ अजयवरीय संवाददाता भागलपुर : बरसात के मौसम में शुद्ध पानी का सेवन करें और बाहरी खाना से परहेज करें. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि बारिश के मौसम में भोजन व पानी दोनों से बीमार होने की आशंका रहती है. खास कर पानी जहां-तहां का नहीं पीना चाहिए. चूंकि पानी में इस मौसम में बैक्टीरिया की संख्या अचानक बढ़ जाती है. डीप बोरिंग का पानी पी सकते हैं या फिर पानी को उबाल कर पीएं. इस मौसम में जौंडिस, डायरिया, टायफाइड समेत अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ जाती है.