कांवरिया रूट के विश्रामालयों पर खर्च होंगे 22 लाख
-20 दिन में पूरा होगा मरम्मत का काम -टेंडर की अपनायी जा रही प्रक्रिया, फाइनल टेंडर दो जुलाई को संवाददाता, भागलपुर कांवरिया रूट (सुलतानगंज-देवघर मार्ग) पर स्थित कांवरिया विश्रामालयों का मरम्मत होगा. इसके मरम्मत पर भवन निर्माण कार्य प्रमंडल, बांका 22.27 लाख रुपये खर्च करेगा. कांवरिया विश्रामालयों के मरम्मत के लिए 20 दिन का समय […]
-20 दिन में पूरा होगा मरम्मत का काम -टेंडर की अपनायी जा रही प्रक्रिया, फाइनल टेंडर दो जुलाई को संवाददाता, भागलपुर कांवरिया रूट (सुलतानगंज-देवघर मार्ग) पर स्थित कांवरिया विश्रामालयों का मरम्मत होगा. इसके मरम्मत पर भवन निर्माण कार्य प्रमंडल, बांका 22.27 लाख रुपये खर्च करेगा. कांवरिया विश्रामालयों के मरम्मत के लिए 20 दिन का समय निर्धारित किया गया है. इस कार्य के लिए विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. फाइनल टेंडर दो जुलाई को है. इन कांवरिया विश्रामालय की होनी है मरम्मतझिलेबिया कांवरिया विश्रामालय : 5.38 लाख रुपये अबरखा कांवरिया विश्रामालय : 4.87 लाख रुपये गोरियारी कांवरिया विश्रामालय : 6.06 लाख रुपये इनारावरण कांवरिया विश्रामालय : 5.96 लाख रुपये