एमएलसी प्रत्याशी ने प्रचार में झोंकी ताकत

नारायणपुर. प्रखंड के मथुरापुर बाजार सहित पंचायत के विभिन्न गांवों में विधान परिषद चुनाव को लेकर गुरुवार को जदयू प्रत्याशी एमएलसी मनोज यादव ने जनसंपर्क किया. उन्होंने पंचायत के मुखिया, पंसस सदस्य, वार्ड सदस्य सहित अन्य प्रतिनिधि से मिल कर समर्थन मांगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि महेशचन्द्र मंडल सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:06 PM

नारायणपुर. प्रखंड के मथुरापुर बाजार सहित पंचायत के विभिन्न गांवों में विधान परिषद चुनाव को लेकर गुरुवार को जदयू प्रत्याशी एमएलसी मनोज यादव ने जनसंपर्क किया. उन्होंने पंचायत के मुखिया, पंसस सदस्य, वार्ड सदस्य सहित अन्य प्रतिनिधि से मिल कर समर्थन मांगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि महेशचन्द्र मंडल सहित राजद, जदयू व कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. जमीन विवाद में मारपीटनारायणपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी लालो शर्मा ने आवासीय जमीन को लेकर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन थाना में दिया है. उसने गांव के ही रामोतार शर्मा, नागो शर्मा, कपिलदेव शर्मा, शंभू शर्मा, सकलदेव शर्मा, बहादुर शर्मा पर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग नारायणपुर. प्रखंड के सिंहपुर पूरब मथुरापुर बाजार की मुखिया रीता देवी ने डीएम, डीडीसी व एसडीओ को आवेदन देकर बिहार सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है. जालसाजी का आरोप नारायणपुर. सिंहपुर पूरब पंचायत के मथुरापुर निवासी लोजपा जिलाध्यक्ष सोनू कुमार शर्मा ने गांव के ही राजकुमार शर्मा के विरुद्ध वोटर लिस्ट क्रमांक 950, 194 में एक ही व्यक्ति का दोबारा नाम होने व सरकारी योजनाओं का धोखाधड़ी से दुरुपयोग करने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त पटना, जिलाधिकारी भागलपुर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, एसडीओ, बीडीओ सहित भवानीपुर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. उन्होेंने जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version