हॉस्टल में फिर छात्र को पीटा
भागलपुर : स्नातकोत्तर छात्रावास में रहनेवाले एमएससी के छात्र रूपक कुमार (पसराहा, खगडि़या) के साथ हॉस्टल बुधवार की रात फिर कुछ छात्रों ने मारपीट की. मारपीट करनेवाले छात्र विवि थाने में दर्ज एफआइआर को वापस लेने का दबाव रूपक पर बना रहे थे. रूपक ने मामले की शिकायत छात्रावास अधीक्षक से की है.
भागलपुर : स्नातकोत्तर छात्रावास में रहनेवाले एमएससी के छात्र रूपक कुमार (पसराहा, खगडि़या) के साथ हॉस्टल बुधवार की रात फिर कुछ छात्रों ने मारपीट की. मारपीट करनेवाले छात्र विवि थाने में दर्ज एफआइआर को वापस लेने का दबाव रूपक पर बना रहे थे. रूपक ने मामले की शिकायत छात्रावास अधीक्षक से की है.