अवैध बालू लदा ट्रक किया जब्त

शाहकुंड. सजौर थाना क्षेत्र के तेतरिया बगीचा व अंधरी पुल के पास सजौर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में ग्रात में छापेमारी कर बालू लदा ट्रक जब्त किया. ट्रक के चालक विनय कुमार मंडल, मुंशी कजरैली निवासी राजकिशोर पंडित व ट्रक के खलासी मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के सरौन गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 9:06 PM

शाहकुंड. सजौर थाना क्षेत्र के तेतरिया बगीचा व अंधरी पुल के पास सजौर थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में ग्रात में छापेमारी कर बालू लदा ट्रक जब्त किया. ट्रक के चालक विनय कुमार मंडल, मुंशी कजरैली निवासी राजकिशोर पंडित व ट्रक के खलासी मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के सरौन गांव निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि रतनगंज के बालू माफिया उत्तम कुमार द्वारा बालू डंप कर बेचा जाता है. कजरैली के ट्रक मालिक हरेराम पंडित व ब्रजकिशोर पंडित पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सजौर पुलिस ने बालू लदे ट्रक जब्त कर छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.बालू डंपिंग में सता पर प्राथमिकी सजौर पुलिस ने तेतरिया व अंधरी नदी के मंदिर के पास बड़े पैमाने पर बालू डंप करने के मामले मे सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. सजौर थानाध्यक्ष मनोज सिंह के अनुसार कजरैली के मिथिलेश कुमार, रतनगंज के उत्तम कुमार, विंदेश्वरी सिंह, गिरीश सिंह, तेतरिया के बलदेव प्रसाद सिंह, घनश्याम सिंह व चांदपुर गांव के प्रयाग कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version