ट्रक ने पोल में धक्का मारा, 11 घंटा बिजली बाधित

कहलगांव. गुरूवार को कहलगांव नगर पंचायत के सामने रात्रि 3 बजे अज्ञात हाइवा ट्रक द्वारा लोहे के विद्युत पोल धक्का मार दिया, जिससे पोल पर संचारित 11000 एवं 440 वोल्ट लाइन का तार टूट कर गिर गया एवं पोल टेढ़ा हो गया. पोल नगर पंचायत के सामने एनएच 80 पर अवस्थित रहने के कारण रात्रि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 11:06 PM

कहलगांव. गुरूवार को कहलगांव नगर पंचायत के सामने रात्रि 3 बजे अज्ञात हाइवा ट्रक द्वारा लोहे के विद्युत पोल धक्का मार दिया, जिससे पोल पर संचारित 11000 एवं 440 वोल्ट लाइन का तार टूट कर गिर गया एवं पोल टेढ़ा हो गया. पोल नगर पंचायत के सामने एनएच 80 पर अवस्थित रहने के कारण रात्रि तीन बजे से ट्रकों का भी आवागमन बाधित हो गया. नगर में जाम का दृश्य दिन के 10 बजे तक बना रहा. जाम में स्कूली बच्चे भी घंटों फंसे रहे. बीडीसीपीएल कंपनी द्वारा गिरे तारों को काटने के बाद परिचालन शुरू हो सका. पूर्वाहन 2 बजे के लगभग विद्युत आपूर्ति आधे शहर को भदेर पावर सब स्टेशन एवं आधे शहर को पकरतल्ला पावर सब स्टेशन से दिया गया.शहर में 10 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति आज बाधित रहेगीकहलगांव. बीडीसीपीएल कंपनी के मैकनिकल सुपरवाइजर सुमित कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. भदेर पावर से कहलगांव आने वाली 11000 लाइन के तारों में सटे वृक्ष टहनी को काटा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version