थाना में जलजमाव, शौचालय में लटका ताला
तसवीर : छोटूभागलपुर : ललमटिया, नाथनगर और मधुसूदनपुर थाना का हाल बुरा है. बारिश शुरू होते ही इन थानों में जलजमाव की समस्या पैदा हो गयी है. तीनों थाना की छत चूने लगी है. इस कारण थानों में रखा महत्वपूर्ण दस्तावेज खराब होने का खतरा बना हुआ है. नाथगर और ललमटिया थाने का शौचालय जर्जर […]
तसवीर : छोटूभागलपुर : ललमटिया, नाथनगर और मधुसूदनपुर थाना का हाल बुरा है. बारिश शुरू होते ही इन थानों में जलजमाव की समस्या पैदा हो गयी है. तीनों थाना की छत चूने लगी है. इस कारण थानों में रखा महत्वपूर्ण दस्तावेज खराब होने का खतरा बना हुआ है. नाथगर और ललमटिया थाने का शौचालय जर्जर हो चुका है. किसी में दरवाजा तक नहीं है. इस कारण जवानों को परेशानी होती है. मधुसूदनपुर थाना में शौचालय है ही नहीं. चलंत शौचालय के उद्घाटन के बाद उसमें ताला बंद है. इस कारण पुलिसकर्मियों को खेत में शौच के लिए जाना पड़ता है.