सड़क हादसे में मौत, एक घायल

सड़क हादसे में मौत, एक घायलघोघा. घोघा थानान्तर्गत कोदवार पंचायत में गोपालपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर के डाले में डकराने से कोदवार निवासी गिरधारी पासवान (40) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गोपालपुर निवासी त्रिभुवन शर्मा (40) बुरी तरह से घायल हो गये. घटना उस वक्त की है जब त्रिभुवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 12:08 AM

सड़क हादसे में मौत, एक घायलघोघा. घोघा थानान्तर्गत कोदवार पंचायत में गोपालपुर गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर के डाले में डकराने से कोदवार निवासी गिरधारी पासवान (40) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गोपालपुर निवासी त्रिभुवन शर्मा (40) बुरी तरह से घायल हो गये. घटना उस वक्त की है जब त्रिभुवन शर्मा से मिलने गिरधारी पासवान उनके घर गोपालपुर आये. उसके बाद त्रिभुवन अपने मोटरसाइकिल से गिरधारी को उनके घर कोदवार जाने के लिए निकले. रास्ते में घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे ट्रैक्टर का डाला पड़ा हुआ था. बारिश होने के कारण सड़क पर मिट्टी से बाइक फिसल जाने से दोनों अनियंत्रित होकर डाले में टकरा गये. गिरधारी को सर में गहरी चोट आयी और त्रिभुवन को सीने में गिरधारी के परिजन उसे लेकर इलाज के लिए भागलपुर ले गये, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं त्रिभुवन को घोघा में एक प्राइवेट क्लिनिक में भरती कराया गया. त्रिभुवन के परिजन और गिरधारी के परिजन में एक बार इस मामले को लेकर तनाव व्याप्त हो गया. गिरधारी के परिजन का कहना था कि आपके मोटरसाइकिल पर बैठने से ही गिरधारी की मौत हुई है, लेकिन ग्रामीणों के द्वारा बीच-बचाव कर मामले को शांत किया गया. रात्रि लगभग आठ बजे घोघा प्रशासन को इसकी सूचना मिली, तब तक गिरधारी के परिजन उसका अंतिम संस्कार के लिए घोघा घाट पहुंचने वाले थे कि घोघा थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आये. उन्होंने बताया कि अभी तक गिरधारी के परिजन द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कल भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version