संशोधित ::: सीएम का पुतला फूंका, विवाद
तसवीर – भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा पुतला दहन करनेवाले भाजपा कार्यकर्ता नहीं हैं वरीय संवाददाताभागलपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री सह सदस्य अवनीश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को स्टेशन चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. जिला में हत्या, लूट व बिजली-पानी की समस्या को लेकर विरोध […]
तसवीर – भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा पुतला दहन करनेवाले भाजपा कार्यकर्ता नहीं हैं वरीय संवाददाताभागलपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री सह सदस्य अवनीश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को स्टेशन चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. जिला में हत्या, लूट व बिजली-पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रकट किया गया. अवनीश ने बताया कि बड़े पार्टी के नेता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आपसी गुटबाजी में लिप्त हैं. उन्हें जनता की कोई परवाह नहीं है. एक सवाल के जवाब में अवनीश ने बताया कि पहले एबीवीपी में थे अब भाजपा में आ गये हैं. इस मौके पर अमरपुर के नगर मंत्री सन्नी साह, किशन पांडेय, मोहनिस राज, मनीष राज, विनय चंद्र झा, रूबी पंडित आदि मौजूद थे. इधर महानगर अध्यक्ष विजय साह ने बताया कि भाजपा के नाम पर षडयंत्र के तहत ऐसा कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें हमारे यहां का एक भी कार्यकर्ता नहीं है. हमने इन लोगों को कभी भी पार्टी की बैठक में शामिल होते नहीं देखा है. उन्होंने कहा कि शनिवार को इस विषय पर जिलाध्यक्ष नभय चौधरी से बात कर निर्णय लेंगे.