बदलेगी व्यवस्था, छात्रों को राहत
टीएमबीयू : चार दिन बाद सामान्य हुआ प्रशासनिक भवन में कामकाज जुलाई के पहले सप्ताह से बदलाव नजर आने की उम्मीद भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की डिग्री जांच के लिए पिछले चार दिनों से दिल्ली पुलिस के रहने से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की स्थिति बिगड़ गयी थी. पदाधिकारियों से लेकर […]
टीएमबीयू : चार दिन बाद सामान्य हुआ प्रशासनिक भवन में कामकाज
जुलाई के पहले सप्ताह से बदलाव नजर आने की उम्मीद
भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की डिग्री जांच के लिए पिछले चार दिनों से दिल्ली पुलिस के रहने से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की स्थिति बिगड़ गयी थी. पदाधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक सीढ़ियां चढ़ते-उतरते और पुलिस के सवालों का जवाब देते-देते परेशान थे.
गुरुवार देर शाम पुलिस के चले जाने से शुक्रवार को विश्वविद्यालय का कामकाज सामान्य ढंग से हुआ. अब तक लिये गये बदलाव के कई निर्णय को लागू करने पर विचार-विमर्श शुरू हो गया. जुलाई के पहले सप्ताह से बदलाव नजर आने की पूरी उम्मीद व्यक्त की जा रही है. इससे छात्रों को राहत मिल सकती है.
जांच कमेटी
तोमर की डिग्री इशू होने में गड़बड़ी व परीक्षा विभाग से जुड़ी छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए जांच कमेटी गठित हुई है. कमेटी उन मामलों को भी देख रही है, जिसके कई महीनों से लंबित होने के कारण कुछ छात्र परेशान हैं. इसके निबटारे में कमेटी जुटी हुई है. इसके अलावा फर्जी मार्क्सशीट की जांच भी कमेटी के ही हवाले है.
अब छात्र अपने प्रोविजनल प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन करेंगे, उन्हीं को प्रोविजनल निर्गत किया जायेगा. इसके लिए छात्र को परिचय पत्र दिखा कर साबित करना होगा कि निर्गत किये जानेवाले प्रोविजनल प्रमाणपत्र उन्हीं के हैं. विशेष परिस्थिति में उनके परिजन को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. मूल प्रमाणपत्र संबंधित छात्र के अलावा किसी भी व्यक्ति को नहीं दिया जायेगा.