Advertisement
दो दिन और बारिश की संभावना
शुक्रवार को पूरे दिन रुक रुक कर होती रही बारिश तापमान में आयी गिरावट भागलपुर : मानसून की रिमझिम बारिश शुक्रवार को शहर में हुई. सुबह 8 बजे से शुरू हुई बारिश रात भर होती रही. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाये रहने व बारिश की संभावना जाहिर की है. […]
शुक्रवार को पूरे दिन रुक रुक कर होती रही बारिश
तापमान में आयी गिरावट
भागलपुर : मानसून की रिमझिम बारिश शुक्रवार को शहर में हुई. सुबह 8 बजे से शुरू हुई बारिश रात भर होती रही. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाये रहने व बारिश की संभावना जाहिर की है. इस बारिश से तापमान के भी दो से तीन डिग्री नीचे आने की संभावना है. सबौर कृषि विवि के मौसम विभाग के मुताबिक 27 व 28 जून को आसमान में बादल छाये रहेंगे.
पूर्वी हवा के कारण बारिश होने से अधिकतम तापमान के 24 डिग्री तक आ जायेगा. भागलपुर में हवा का दबाव बारिश की संभावनाओं के अनुकूल 993.2 हेक्टा पासकल (मिलीबार) है. उधर, शुक्रवार को शहर में 19 मिलीमीटर बारिश हुई. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे शहर के निचले इलाके में लोगों को जलजमाव की समस्या से भी जूझना पड़ा. बारिश के दिन भर रुक-रुक कर होने से बाजार में भी लोगों की चहल-पहल कम रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement