बाजार इंडिया फैशन शोरूम का शुभारंभ–विज्ञापन
फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरपारिवारिक फैशन शोरूम बाजार इंडिया का शुभारंभ शनिवार को बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने हुआ. लखनऊ, हल्दवानी, गाजियाबाद में सफलता के बाद भागलपुर में यह शोरूम खोला गया. कंपनी के संचालक सुनील कुमार उर्फ बंटी ने बताया कि यहां पर लेटेस्ट फैशन के साथ बचत भी है. उद्घाटन के मौके पर […]
फोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरपारिवारिक फैशन शोरूम बाजार इंडिया का शुभारंभ शनिवार को बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने हुआ. लखनऊ, हल्दवानी, गाजियाबाद में सफलता के बाद भागलपुर में यह शोरूम खोला गया. कंपनी के संचालक सुनील कुमार उर्फ बंटी ने बताया कि यहां पर लेटेस्ट फैशन के साथ बचत भी है. उद्घाटन के मौके पर आकर्षक उपहार ग्राहकों को दिया जा रहा है. 1500 की शॉपिंग पर 200 रुपये का गिफ्ट वाउचर व 3000 की शॉपिंग पर 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर मुफ्त में मिल रहा है. यहां पर मेंस वियर, लेडीज वियर, किड्स वियर, हाउस होल्ड, होम फर्निसिंग, एसेसरीज से संबंधित सामान रियायती दरों पर उपलब्ध है. ग्राहकों की सुविधा के लिए महिला, पुरुष व बच्चों के परिधानों के स्टॉल अलग-अलग फ्लोर में सजाया गया है. उद्घाटन मौके पर अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, रीजनल मैनेजर संतोष कौशिक आदि उपस्थित थे.