विगत वित्तीय वर्ष का आवंटन व योजना सूची सौंपें
प्रतिनिधि, सबौर वरीय उप समाहर्ता शशि शंकर ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने विभिन्न विभागों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने बीडीओ को विगत वित्तीय वर्ष 11-12, 12-13 व 13-14 में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध ली गयी योजना की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके लिए बीडीओ ने […]
प्रतिनिधि, सबौर वरीय उप समाहर्ता शशि शंकर ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने विभिन्न विभागों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने बीडीओ को विगत वित्तीय वर्ष 11-12, 12-13 व 13-14 में प्राप्त आवंटन के विरुद्ध ली गयी योजना की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके लिए बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव को अपनी पंचायत में विगत वित्तीय वर्ष के योजना से संबंधित पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वरीय उप समाहर्ता ने सीओ को बाढ़ पूर्व तैयारी करने व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को बाढ़ के पहले ही दवा स्टॉक करने का निर्देश दिया. आरइओ इंजीनियर को पंचायतों में बनी सड़क की वर्तमान स्थिति की पूरी रिपोर्ट देने को कहा. बाल विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में सात जगहों पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. साथ ही शेष जगहों पर निर्माण के लिए सीओ के साथ जमीन की खोज चलने की जानकारी दी. इसी तरह पीओ से इंदिरा आवास लाभुकों का जॉब कार्ड बनने की भी समीक्षा की. बैठक में बीडीओ, सीओ, पीओ, बीएओ, सीडीपीओ व अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे.