उप महापौर ने शहर में जलजमाव का लिया जायया
सफाई एजेंसी की कार्यप्रणाली पर जताया आक्रोशस्वास्थ्य व स्वच्छता शाखा प्रभारी को दिया निर्देश प्रतिनिधिभागलपुर: उप महापौर प्रीति शेखर ने शनिवार को नगर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर बारिश से हुए जलजमाव व गंदगी का जायजा लिय. उन्होंने सफाई एजेंसी की कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया. भ्रमण के दौरान उनको असानंदपुर, उर्दू बाजार रोड, […]
सफाई एजेंसी की कार्यप्रणाली पर जताया आक्रोशस्वास्थ्य व स्वच्छता शाखा प्रभारी को दिया निर्देश प्रतिनिधिभागलपुर: उप महापौर प्रीति शेखर ने शनिवार को नगर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर बारिश से हुए जलजमाव व गंदगी का जायजा लिय. उन्होंने सफाई एजेंसी की कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया. भ्रमण के दौरान उनको असानंदपुर, उर्दू बाजार रोड, बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास, तिलकामांझी हटिया रोड, थाना रोड, सुपर मार्केट, पटल बाबू रोड, ईशाकचक पासी टोला, शीतला स्थान चौक, हसनगंज रोड आदि जगहों पर जलजमाव मिला. भ्रमण के बाद वे निगम पहुंची और स्वच्छता निरीक्षक महेश साह को युद्ध स्तर पर जलजमाव से मुक्त कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि शहर में महापौर व नगर आयुक्त नहीं हैं. इस कारण एजेंसी वाले ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. इससे जनता के बीच काफी नाराजगी है. निगम के कर्मचारियों को जलजमाव वाले स्थलों से पानी निकालने का निर्देश दिया गया है. साथ सभी जोनल प्रभारी को अपने क्षेत्र में विशेष रूप से जायजा लेते रहने के लिए भी कहा गया है.