लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

सन्हौला. लगातार हो रही बारिश से प्रखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी है, जिससे परेशानी और बढ़ गयी है. बिजली की बदतर व्यवस्था से प्रखंड के लोगों का फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:05 PM

सन्हौला. लगातार हो रही बारिश से प्रखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी है, जिससे परेशानी और बढ़ गयी है. बिजली की बदतर व्यवस्था से प्रखंड के लोगों का फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बिजली विभाग कनीय अभियंता सुशांत कुमार ने बताया कि वर्षा रुकने पर समस्या का समाधान हो जायेगा. बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरासन्हौला. ग्रामीण बैंक में डकैती के 16 दिन बाद भी अपराधियों का पता लगा पाने में पुलिस विफल रही है. इधर बैंक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से चार सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. इससे बैंक की हर गतिविधि रिकॉर्ड हो रही है. बैंक सूत्रों के अनुसार अभी सायरन नहीं लगा है. बैंक में कार्यावधि के दौरान बिहार पुलिस के एक जवान और एक चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version