सदर अस्पताल से हटायी गयी शराब की बोतलें
फॉलोअप- पर शाम होते ही फिर सज गयी शराब की महफिल – किसी हादसे का इंतजार कर रहा है स्वास्थ्य विभाग वरीय संवाददाता, भागलपुरसदर अस्पताल परिसर में शराबियों के जमावड़े व खाली बोतलें मिलने की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद शनिवार को वहां से बियर की बोतलें तो हटा ली गयी. हालांकि शाम […]
फॉलोअप- पर शाम होते ही फिर सज गयी शराब की महफिल – किसी हादसे का इंतजार कर रहा है स्वास्थ्य विभाग वरीय संवाददाता, भागलपुरसदर अस्पताल परिसर में शराबियों के जमावड़े व खाली बोतलें मिलने की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद शनिवार को वहां से बियर की बोतलें तो हटा ली गयी. हालांकि शाम होते ही वहां फिर शराब की महफिल सज गयी. दरअसल अस्पताल परिसर में नाजायज तरीके से कुछ ठेकेदार किस्म के लोग रहते हैं और अपने गुर्गों के साथ मिल कर शराब पीते रहते हैं. डर से कोई उनके खिलाफ मुंह नहीं खोलता है. अस्पताल में 24 घंटे गर्भवती व प्रसूता वार्ड में मौजूद रहती हैं. इसके अलावा महिला चिकित्सक व महिला कर्मचारी भी अस्पताल में रहती हैं. ऐसे में यहां के कर्मचारी व चिकित्सक भी डरे-सहमे रहते हैं. अस्पताल की नर्सों ने बताया कि शाम होते ही परिसर में जहां-तहां शराबियों का आना-जाना लगा रहता है और वे लोग तरह-तरह की फब्तियां कसते हैं. विरोध करने पर परेशानी होती है, इसलिए हमलोग इस पर ध्यान न देकर अपनी ड्यूटी में लग जाते हैं. अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की तैनाती सिर्फ दिखावे के लिए है. एक साथ चार लोग अस्पताल आ जाते हैं, तो गार्ड उसे भी नहीं रोक पाते हैं. इस संबंध में सीएस डॉ शोभा सिन्हा से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.