संजय के पक्ष में पूर्व विधायक का दौरा

पीरपैंती. सीपीआइ के एमएलसी उम्मीदवार व पूर्व पार्षद संजय कुमार के समर्थन में पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद ने व्यापक संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने एकचारी दियारा, बुद्धुचक, सोनू टोला कचहरिया, गौघट्टा, गोपालीचक, बड़ी और छोटी मोहनपुर जाकर मुखिया व वार्ड सदस्यों से संपर्क कर संजय कुमार को वोट देने की अपील की. उनके साथ पूर्व मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:06 PM

पीरपैंती. सीपीआइ के एमएलसी उम्मीदवार व पूर्व पार्षद संजय कुमार के समर्थन में पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद ने व्यापक संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने एकचारी दियारा, बुद्धुचक, सोनू टोला कचहरिया, गौघट्टा, गोपालीचक, बड़ी और छोटी मोहनपुर जाकर मुखिया व वार्ड सदस्यों से संपर्क कर संजय कुमार को वोट देने की अपील की. उनके साथ पूर्व मुखिया देवनारायण मंडल आदि थे. उधर भाकपा अंचल मंत्री देवनारायण यादव, लक्ष्मण मिश्र, बलराम निराला आदि ने भी राजगांव व रिफतापुर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर संजय कुमार का समर्थन करने का आह्वान किया. फसल क्षतिपूर्ति में अनियमितता का आरोप पीरपैंती. प्रखंड के किसानों की समस्याओं को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भागलपुर लोकसभा के युवा संयोजक अनुज कुमार सिंह व प्रखंड संयोजक पंकज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में बीडीओ को मांग पत्र सौंपा. इस दौरान फसल क्षतिपूर्ति राशि भुगतान में अनियमितता पर चर्चा की. बीडीओ ने इसकी जांच कराने तथा दोषी पर कार्रवाई करने तथा राशि वसूली करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया. प्रतिनिधिमंडल में मनोज पासवान, उमेश मंडल, राजीव कुमार, जिछू पासवान, अरविंद मंडल, डॉ राहुल कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version