बंगाली टोला से सूमो विक्टा चोरी
संवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार लेन, बंगाली टोला से शुक्रवार की रात एक सूमो विक्टा चोरी हो गयी. इस संबंध में गाड़ी मालिक दीपक कुमार सहाय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. चोरी हुई गाड़ी का नंबर बीआर 10 पीए- 3644 है. गाड़ी दीपक कुमार के घर के बाहर खड़ी थी. […]
संवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार लेन, बंगाली टोला से शुक्रवार की रात एक सूमो विक्टा चोरी हो गयी. इस संबंध में गाड़ी मालिक दीपक कुमार सहाय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. चोरी हुई गाड़ी का नंबर बीआर 10 पीए- 3644 है. गाड़ी दीपक कुमार के घर के बाहर खड़ी थी. चोरों ने गाड़ी का लॉक तोड़ कर उसे चोरी कर लिया. इससे पूर्व भी सीएमएस हाइ स्कूल के पास चोरों ने कुछ दिन पूर्व लाल रंग की एक बोलेरो चोरी कर लिया था. इस संबंध मंे मनोज कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अब तक उक्त गाड़ी का पता नहीं चल पाया है.