व्यावसायिक कोर्स के लिए छात्रों को मिलेगा शिक्षा ऋण

संवाददाता,भागलपुर. टीएनबी कॉलेज में व्यावसायिक कोर्स के लिए छात्रों पैसे के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. उन्हें आसानी से शिक्षा ऋण मिल जायेगा. क्योंकि कॉलेज प्रशासन व विजया बैंक के बीच ऋण देने को लेकर समझौता हुआ है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम प्रकाश वर्मा व बैंक मैनेजर संजीव कुमार झा के बीच एमओयू पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 11:05 PM

संवाददाता,भागलपुर. टीएनबी कॉलेज में व्यावसायिक कोर्स के लिए छात्रों पैसे के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. उन्हें आसानी से शिक्षा ऋण मिल जायेगा. क्योंकि कॉलेज प्रशासन व विजया बैंक के बीच ऋण देने को लेकर समझौता हुआ है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम प्रकाश वर्मा व बैंक मैनेजर संजीव कुमार झा के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. कॉलेज के शिक्षक डॉ जितेंद्र चौधरी ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य के छुट्टी पर जाने के दौरान उनके प्रभार में कॉलेज प्रशासन व विजया बैंक मैनेजर के बीच ऋण देने को लेकर समझौता हुआ था. व्यावसायिक कोर्स में पढ़ाई करने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विजया बैंक शिक्षा ऋण आसानी से उपलब्ध करायेगा. छात्रों के जॉब होने पर बैंक ऋण की राशि वसूलेगी. जुलाई के दूसरे सप्ताह में विजया बैंक के अधिकारी व छात्रों के बीच बैठक होगी. जरूरत मंद छात्रों को ऑन स्पॉट बैंक ऋण उपलब्ध करायेगा. बैंक उसी कॉलेज को ऋण मुहैया कराता है,जो यूजीसी से ए ग्रेड प्राप्त हो.

Next Article

Exit mobile version