एसडीजेएम को जान मारने की धमकी
एसडीजेएम आवास पर अज्ञात ने चिपकाया परचाकिसी केस के संदर्भ में परचे में दी गयी है जानकारीफोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : यही परचा चिपकाया गया. प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के फोर्ट एरिया स्थित आवास पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा शुक्रवार की रात एक परचा चिपका दिया गया. शनिवार को जब उनके परिजनों […]
एसडीजेएम आवास पर अज्ञात ने चिपकाया परचाकिसी केस के संदर्भ में परचे में दी गयी है जानकारीफोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : यही परचा चिपकाया गया. प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के फोर्ट एरिया स्थित आवास पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा शुक्रवार की रात एक परचा चिपका दिया गया. शनिवार को जब उनके परिजनों ने परचा देखा तो हड़कंप मच गया. तत्काल ही इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गयी और पुलिस ने वहां पहुंच कर परचे को अपने कब्जे में ले लिया. परचा में लिखा है ‘एसडीजेएम साहब नमस्ते, हम पहले ही आपको सावधान करा दिये थे. लेकिन आप ईमानदार लोग तो बाते नहीं मानता है, अब हमारे भाई को तो सजा होबे करेगा तो आप को और आपके बच्चों को भी हम सजा जरूर से जरूर दूंगा. हम खाली धमकी नहीं देता हूं : खड़गपुर’. कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि परचा को पुलिस ने जब्त कर लिया है और छानबीन की जा रही है. परचा देखने से लगता है कि किसी केस के संदर्भ में ये बातें लिखी गयी है.