आश्रम में तोड़-फोड़, पेड़ काटा

सोनवर्षा राज. बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा गांव स्थित निजी जमीन पर स्थापित सत्संग आश्रम में पूर्व के विवाद को लेकर बांस व फूस के बने छत्ती को तोड़-फोड़, लाउडस्पीकर को क्षतिग्रस्त करने तथा परिसर में लगे आम के एक वृक्ष को काटने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत सत्संग आश्रम के मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:05 PM

सोनवर्षा राज. बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा गांव स्थित निजी जमीन पर स्थापित सत्संग आश्रम में पूर्व के विवाद को लेकर बांस व फूस के बने छत्ती को तोड़-फोड़, लाउडस्पीकर को क्षतिग्रस्त करने तथा परिसर में लगे आम के एक वृक्ष को काटने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत सत्संग आश्रम के मालिक पिंकू वर्मा ने बसनही थाना में आवेदन देकर पूर्व में पीडि़त के बड़े भाई के साथ हुए विवाद को लेकर उनके द्वारा स्थानीय सरपंच सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. उसी मामले को लेकर सरपंच सत्यकाम शास्त्री, दीपक पोद्दार तथा गनीया मुखिया आदि ने आश्रम पहुंचकर तोड़-पफोड़ किया और दो आम के पौधे को भी काट डाला. इस बाबत सरपंच सत्यकाम शास्त्री ने बताया कि पिंकू वर्मा मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसने स्वयं आश्रम में तोड़-फोड़ किया है.वहीं बसनही थाना के पुअनि राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण से मामला संदेहास्पद जान पड़ती है. छानबीन उपरांत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version